कासिमाबाद से गाजीपुर के लिए रोडवेज बसों के संचालन की मांग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर डिपो और रोडवेज बस न चलने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय सीधे मऊ और बलिया सहित बिहार सहित होते हुए नेपाल देश जाने के मार्ग से जुड़ा है।
यहां डिपो और रोडवेज बस चलाने के लिए लंबे समय मांग हो रही है। लेकिन जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे ग्रामीणों को निजी या प्राइवेट वाहनों से जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर सफर करना पड़ता है। जिससे लोग जिला प्रशासन को कोसते रहते हैं।
कासिमाबाद तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाले उक्त मार्ग पर सम्पूर्ण रूप से अभी तक रोडवेज बसों का संचालन नहीं किया गया है। लोगों को लंबी दूरी तय करने के लिए निजी वाहनों या प्राइवेट बसों का सहारा लेना पड़ता है। तहसील मुख्यालय से ग्रामीण रूटो या जिला मुख्यालय सहित वाराणसी जाने वाले मार्ग पर प्राइवेट बसों सहित निजी वाहनों चालको द्वारा मनमाफिक किराया वसूलते हैं। जिला मुख्यालय सहित अन्य जिलों को जोड़ने का प्रमुख मार्ग होने के बावजूद डिपो या रोडवेज बसों का संचालन अब तक संपूर्ण नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। ग्रामीणों ने रोडवेज बस चलाने की मांग की है।