Today Breaking News

गाजीपुर में सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक सफाई कर्मचारी का संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया। सफाई कर्मचारी का शव उसके घर के दरवाजे के बाहर ही पड़ा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही गुरुवार की शाम तक शव का दाह संस्कार कर दिया। बता दें कि मृतक के 3 पुत्र हैं, जिसमें एक पुत्र की शादी हो चुकी है।
भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के गौरा नामजद लालपुर गांव के चौजा निवासी मुन्नू कश्यप (48) सफाई कर्मचारी हैं। उनकी तैनाती उनके ही गांव में है। बुधवार की रात उनका शव घर के बाहर पाया गया। उनके मौत की सूचना पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रोशन लाल 12 कार्यकर्ताओं के साथ उनके गांव पहुंच गए। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त किया। साथ ही ग्राम प्रधान सुनील राम अपने समर्थकों के साथ घर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों के साथ दाह संस्कार करवाया। इस दौरान लोगों ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हो सकती है।
भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव ने बताया कि उनके पास ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। शिकायत पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
'