गाजीपुर में भदौरा रेलवे स्टेशन के पास युवक का मिला शव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा रेलवे स्टेशन के समीप स्टेशन मार्ग पर 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची सेवराई चौकी की पुलिसकर्मियों ने शव के शिनाख्त की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा रेलवे स्टेशन को जाने वाले मार्ग पर गुरुवार की शाम एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा। मृतक सफेद रंग का शर्ट व चेकदार लूंगी पहना हुआ था व गले में माला पहना था। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अक्सर इधर ही घूम फिर कर भीख मांगता था और अपना नाम मंसूर निवासी मुहम्मदाबाद बताता था। चौकी प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।