गाजीपुर जनपद में DJ वालो की मनमानी से आमजन परेशान, SDM बोले- जल्द होगी कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद में तेज DJ के बजाने पर रोक न लगाए जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डीजे बजाने में सर्वोच्च न्यायालय व सरकार की गाइड लाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इसके बाद भी अधिकारी पूरी तरह से उदासीन बने हुए हैं। उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि जल्द ही ऐसे संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
मुहम्मदाबाद इलाके में इस समय वैवाहिक कार्यक्रम और धार्मिक कार्यक्रमों में तेज कानफोड़ू आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर संबंधित प्रशासनिक अधिकारी से किसी तरह की अनुमति नहीं ली जा रही है। यही नहीं शासन की ओर से जारी गाइड लाइन की रात्रि 10 बजे के बाद डीजे या लाउडस्पीकर न बजाया जाए का पूरी तरह से अवहेलना किया जा रहा है। वहीं, निर्धारित 10 डेसीबल से कई गुना अधिक आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। इससे दिल के बीमारी वाले, बीमार लोगों व बूढ़े कमजोर लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
अधिवक्ता जैनेश पंकज, अनिल पांडेय आदि ने बताया कि डीजे बजाने वालों पर किसी तरह का रोकटोक न होने से वह मनमाने तरीके से उसे बजा रहे हैं। इसके लिए न तो वे किसी तरह की अनुमति ले रहे हैं और न ही गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं। नगर के यूसुफपुर बाजार में शनिवार की रात में विसर्जन जुलूस में शामिल डीजे का आवाज इतना तेज रहा कि लोग दुकानों से निकलकर अपने घरों को चल दिए। रात 12 बजे तक डीजे बजाया जाता रहा, लेकिन प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी इसको लेकर पूरी तरह से उदासीन बने रहे।
एसडीएम आशुतोष कुमार ने बताया डीजे संचालकों के तेज बजाने की शिकायत मिली है। ऐसे संचालकों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।