Today Breaking News

गाजीपुर जिले के 2 अग्निशमन केंद्रों का CM योगी ने किया वर्चुअल लोकार्पण, आगजनी की घटनाओं पर लगेगी लगाम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में सीएम योगी के द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ से जिला गाजीपुर के अग्निशमन केन्द्र, गाजीपुर जिले के थाना जमानियां और अग्निशमन केन्द्र परसा, थाना मुहम्मदाबाद का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया। लोकार्पण के इस कार्यक्रम में अग्निशमन केन्द्र सैदाबाद, थाना जमानिया में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल के साथ पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सीओ जमानियां व प्रभारी निरीक्षक जमानियां पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया। लोकार्पित किए गए दोनों अग्निशमन केन्द्रों में मुख्य भवन के अतिरिक्त आवासीय भवन का निमार्ण, आवास व विकास परिषद द्वारा किया गया है।
मालूम हो कि बीते 2019 में जमानियां मे सैयदाबाद के इस अग्निशमन केन्द्र (भवन) की आधारशिला रखी गई थी। करीब तीन साल में बनकर तैयार हुए। इस अग्निशमन केन्द्र में फायर वाहन, कर्मियों आदि तैनाती कर दी गई। इसके अस्तित्व में आने के बाद अब क्षेत्र में होने सैकड़ों गांव को लोगों को सुविधा मिलेगी।
इसी कड़ी में मुहम्मदाबाद इलाके के परसा में नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र का वर्चुअल लोकार्पण भी हुआ। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान लोकार्पण होते ही मौजूद लोगों ने ताली बजाकर खुशी व्यक्त किया।
मुहम्मदाबाद इलाके में आगजनी के दौरान त्वरित अग्निशमन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए शासन की ओर से परसा में केंद्र के भवन का निर्माण कराया गया। करीब 10 करोड़ की लागत से केंद्र परिसर में आवासीय भवन बनवाया गया है। वहीं प्रशासनिक भवन व वाहन खड़ा करने का गराज निर्माण कराया गया है।
'