Ghazipur News: फोन कर बुलाया फिर कर दी हत्या; पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, नुकेले हथियार से सिर में किए कई वार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में दिनांक 25 फरवरी दिन रविवार की सुबह गांव के बाहर एक शव मिला। चौकीदार ने शव मिलने की जानकारी गांव वालों को दी। शव की पहचान गांव के रहने वाले जितेंद्र के रूप में हुई। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। जानकारी के बाद घर वाले भी पहुंचे। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई।
बेटे की लाश देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था । परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने अपने रिश्तेदारों की मदद से बेटे की हत्या करा दी। मृतक की पहचान रजागंज थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी जितेंद्र राम (30) के रूप में हुई है।
परिजनों ने कहा कि हमें पड़ोसियों की तरफ से बार बार धमकी मिल रही थी। बेटे को पहले भी आते जाते पड़ोसी और उसके रिश्तेदार सबक सिखाने की बात कहते थे। मुझे लगा शायद कुछ दिन बाद सब ठीक हो जाएगा। लेकिन बेटे को मार डाला।
घर वालों ने बताया कि साल पहले पड़ोसी के एक लड़के से जितेंद्र का विवाद हो गया था। जिस लड़के से विवाद हुआ था उसका बड़ा उसे घर ले गया और बहुत मारा। जिससे वो अधमरा हो गया। उसी स्थिति में उसके भाई ने उसे छोड़ दिया। वो दर्द से कराहता रहा लेकिन किसी ने उसका इलाज नहीं कराया।
कुछ दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। उन लोगों ने जितेंद्र के ऊपर हत्या का आरोप लगा कर एफआईआर दर्ज करा दिया। पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के आरोप में कई दिन तक जितेंद्र जेल में बंद रहा। बेल पर बाहर आने के बाद से मुकदमा चल रहा था।
मृतक के भाई हरेंद्र ने कहा मेरे पड़ोसियों ने ही भाई की हत्या कराई है। एक दो लोगों के बस में नहीं था कि भाई को मार सकें। कई लोगों ने मिलकर मारा है। हरेंद्र ने आरोप लगाया कि मेरे भाई को पहले बुलाया गया फिर उसे पिलाया गया। उसके बाद उसे मारा गया।
मृतक के भाई ने बताया कि हम कुल चार भाई हैं। मेरे भाई की पत्नी का नाम चंदा देवी और दो बच्चे आशीष और आलोक हैं। चारों भाई मजदूरी करके आजीविका चलाते हैं। आगे हरेंद्र ने बताया कि मेरे भाई की पड़ोसी के एक साल पहले विवाद हुआ था। उसमें एफआईआर भी हुआ था। उसी को लेकर अब हत्या की गई है।
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र राम 2022 में धारा 304, 504, 506 का मुलजिम रहा है। यह एफआईआर पड़ोसी सुनील कुमार ने लिखवाया थी, कि जितेंद्र ने शराब पीकर पड़ोसी से मारपीट की थी। जिसमें घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसी मामले में यह जेल भी जा चुका है और जमानत पर बाहर था। परिजनों ने इसी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है।
कोतवाल दीनदयाल पांडे ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि किसी नुकीले हथियार से मार कर युवक की हत्या हुई है। परिजन एफआईआर लिखाया है उसी के आधार मामले की जांच की जा रही है। सर्विलांस के जरिए पता लगाया जा रहा है। पुलिस कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।