गाजीपुर में जमीन विवाद में दबंगों पर फायिरंग का आरोप; कासिमाबाद पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव में फायरिंग की सूचना पर हड़कंप मच गया। बुधवार शाम हुई इस मामले में अधेड़ द्वारा बंदूक को लोड करने के वायरल वीडियो को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस मामले की जानकारी के बाद इलाके में तनाव की स्थिती बन गई। सूचना पर पहुंची कासिमाबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
डेमो चित्र |
कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव में बुधवार की शाम एक युवक खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान किसी अधेड़ व्यक्ति द्वारा पर फायर करने के मामले को गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि 3 राउंड फायरिंग हुई है। घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जांच किया। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति के द्वारा सरसों के खेत में बंदूक से गोली लोड करना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को लेकर ग्रामीणों के द्वारा चट्टी चौराहे पर चर्चाएं व्याप्त है।
कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि जमीन विवाद का मामला सामने आया है। इस मामले में दो पक्षों को थाने पर बैठाया गया है। पीड़ित के तहरीर पर आयुध अधिनियम धारा 30 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। जाचं के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।