Today Breaking News

गाजीपुर में फरक्का एक्सप्रेस 6 घंटे तो 5 घंटे देरी से पहुंची ब्रम्हपुत्र एक्सप्रेस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दो तीन दिनों से कोहरे का असर कम हुआ है लेकिन ट्रेनों का परिचालन अभी पटरी पर नहीं लौटा है। हालांकि 10 से 12 घंटे की देरी से पहुंचने वाली ट्रेने अब दो से तीन घंटे की देरी से ही चल रही हैं। इसके कारण यात्रियों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है।
अप में हाबड़ा अमृतसर मेल एक घंटे, हाबड़ा प्रयागराज विभूती एक्सप्रेस एक घंटे, मालदा भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस छह घंटे, पटना डीडीयू मेमू पैसेंजर एक घंटे, राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस दो घंटे, देहरादून हाबड़ा उपासना एक्सप्रेस एक घंटे, गोहाटी दादर एक्स्प्रेस एक घंटा, कामख्या दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल एक घंटे देरी से दिलदार नगर स्टेशन पर पहुंची। 
वहीं डाउन में नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस पांच घंटे, दिल्ली कामख्या ब्रम्हपुत्र मेल पांच घंटे, हरिद्वार हाबड़ा कुम्भ एक्सप्रेस 11 घंटे, आनंद बिहार सीमांचल जोगबनी एक्सप्रेस पांच घंटे, भटिण्डा फरक्का एक्स्प्रेस चार घंटे, अमृतसर मेल डेढ़ घंटे विलम्बित रही।
'