गाजीपुर में भैंस बांधने को लेकर युवक की जान लेने वाले पिता और पुत्र गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 30.01.2024 को ग्राम बिरहिमाबाद बबेडी थाना कोतवाली क्षेत्र में अभि0गण 1.श्रीनाथ बिन्द पुत्र स्व0 रामकिशुन बिन्द 2.सतीश बिन्द पुत्र श्रीनाथ बिन्द निवासीगण बिरहिमाबाद बबेडी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
द्वारा वादी अशोक बिन्द पुत्र स्व0 रामकिशुन बिन्द निवासी बिरहिमाबाद बबेडी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के पुत्र सुनील कुमार उम्र 22 वर्ष के द्वारा भैंस को रास्ते मे बाँधने से मना करने पर अभियुक्तगण द्वारा गाली गलौज देते हुए मारना पीटना एवं इस घटना में वादी के पुत्र सुनील बिन्द की मृत्यु हो जाने के कारण थाना कोतवाली गाजीपुर पर मु0अ0सं0 42/2024 धारा 304,323,504 भादवि बनाम श्रीनाथ बिन्द आदि उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत हुआ।
दौरान विवेचना वांछित अभि0गण 1.श्रीनाथ बिन्द पुत्र स्व0 रामकिशुन बिन्द 2. सतीश बिन्द पुत्र श्रीनाथ बिन्द निवासीगण बिरहिमाबाद बबेडी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को आज दिनांक 31.01.2024 को लंका बस स्टैण्ड गाजीपुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।