ओमप्रकाश राजभर ने आज सुबह राजा भैया से मुलाकात की; बोले- BJP के उम्मीदवारों को 100% वोट देंगे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/लखनऊ. राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव से ठीक एक दिन पहले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का 8वां उम्मीदवार भी चुनाव जीतेगा। संजय सेठ बढ़िया वोट से जीत रहे हैं। सपा पार्टी ही जीता रही है। वह बंपर वोट से जीतेंगे। यही नहीं, राजा भैया को लेकर भी उन्होंने दावा किया कि राजा भैया BJP के उम्मीदवारों को 100% वोट देंगे। क्यों नहीं देंगे। कहां जाएंगे। सब NDA के साथ हैं।" राजा भैया भी लोकभवन पहुंच गए हैं।
दरअसल, भाजपा ने सोमवार को लोकभवन में सभी विधायकों को बुलाया है। इनमें सहयोगी दल के भी विधायक हैं। राजभर अपनी पार्टी के 3 विधायकों के साथ इसी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वहीं, उनके 2 विधायकों के नहीं पहुंचने के सवाल पर राजभर ने कहा कि शाम को डिनर है। वे उसमें आएंगे।"
इधर, रालोद के 7 विधायक भी लोकभवन पहुंचे हैं। यह विधायक भी राज्यसभा से पहले बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे। हालांकि, आधिकारिक तौर पर उनके किसी विधायक ने बात नहीं की। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि रालोद विधायक भी भाजपा के प्रत्याशियों को वोट देंगे। आरएलडी के अभी 9 विधायक हैं, लेकिन 7 विधायक ही लोकभवन पहुंचे। 2 विधायकों के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल गई है।
इससे पहले रविवार को आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने मथुरा में अपने आवास पर पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक कर राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की थी।
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक पंकज सिंह ने कहा कि हमें कहीं सेंधमारी करने की आवश्यकता नहीं है। लोग अपने आप ही हमारे साथ आ रहे हैं। RLD के सभी विधायक आज हमारे साथ आए हैं। आज विधायकों को ट्रेनिंग दी गई है कि कैसे वोट करना है। बीजेपी के सभी 8 उम्मीदवार जीतेंगे।
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। इस चुनाव में बीजेपी ने आठवां उम्मीदवार उतारा है। जिसके चलते 10 सीटों पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसीलिए अब मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक इस चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके लिए लोकभवन में विधायकों को बुलाया गया है। जिन्हें राज्यसभा में वोटिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। राज्यसभा के इस चुनाव में चुनावी प्रबंधन की जिम्मेदारी सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को सौंपी गईं है।
बैठक में विधायकों को इस बात की ट्रेनिंग दी जाएगी कि राज्यसभा के इस चुनाव में उन्हें कैसे वोट डालना है । दरअसल राज्यसभा के चुनाव में एक विशेष किस्म की पेन चुनाव आयोग की तरफ से दी जाती है। और इस कलम से उम्मीदवार के नाम के आगे एक या दो वरीयता को लिखना होता है। इस चुनाव में बैलेट पेपर पर कोई टिक नहीं लगाया जाता । ऐसा करने पर वोट इनवैलिड हो जाता है। यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है।
अपने विधायकों के साथ ओमप्रकाश राजभर लोकभवन पहुंचे। |
बीजेपी के पास संख्या बल के लिहाज से अपने 7 उम्मीदवार जिताने के लिए वोट पर्याप्त थे, लेकिन 8वें उम्मीदवार के लिए उसे वोटों का गुणा गणित करना पड़ रहा है। इसलिए हर एक वोट कीमती है। बैठक में विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी कि कैसे उन्हें वोटिंग में हिस्सा लेना है। इसके अलावा, भाजपा विधायकों के ग्रुप बना कर उन्हें अलग-अलग उम्मीदवार भी अलॉट करेगी। उसकी भी ट्रेनिंग इन विधायकों को दी जाएगी। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना विधायकों को वोट डालने की ट्रेनिंग देंगे।