Today Breaking News

पुलिस परीक्षा और शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस से धक्का-मुक्की

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राजधानी लखनऊ में पुलिस परीक्षा और शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन चल रहा है। पुलिस भर्ती को लेकर ईको गार्डन में 10 से 12 हजार अभ्यर्थी जुट गए हैं। छात्र नारेबाजी कर रहे हैं। इनके हाथों में तख्तियां हैं। इसमें तरह-तरह खिलाफ स्लोगन लिखे हैं। प्रदर्शन बढ़ता देख प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पूरे गार्डन में PAC तैनात है।

दूसरी तरफ बीजेपी मुख्यालय के गेट पर 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। दोपहर में भारी संख्या में छात्र गेट पर पहुंच गए। नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन हटाया। इस दौरान पुलिस से अभ्यर्थियों की धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद पुलिस उन्हें जबरन गाड़ियों में भरकर ईको गार्डन भेजा।

अभ्यर्थी बोले- कईयों को एक दिन पहले ही पेपर मिल गए थे

ईको गार्डन में आए छात्रों का कहना है कि हम यहां से तभी जाएंगे। जब सरकार परीक्षा रद्द नहीं करती है। परीक्षा का पेपर पहले ही लीक हो चुका था। ऐसे में मार्किंग ठीक कैसे होगी? इस तरह से जो लोग काबिल नहीं हैं, वो भी सिलेक्ट होकर आएंगे।

अंबेडकरनगर के अश्वनी वर्मा ने कहा- कई अभ्यर्थियों के पास एक दिन पहले ही पेपर पहुंच गए थे। ऐसे हालात में हमारी मेहनत पर पानी फिर गया। यही कारण है कि अब परीक्षा रद्द कर दोबारा से परीक्षा कराने की मांग की जा रही है।

48 लाख छात्रों ने किया था आवेदन

पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 जनवरी को यूपी के 75 जिले में हुई थी। 60244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए 48 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 2 दिन यानी 17-18 फरवरी को 4 शिफ्ट में एग्जाम हुए। इस दौरान 244 सॉल्वर पकड़े गए।

BJP मुख्यालय पर शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की पुलिस से धक्का-मुक्की: बोले- चाहे गिरफ्तार कर लो, मगर हमें नौकरी दो

लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय के गेट पर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन हुआ। 12 बजे अचानक 69000 शिक्षक भर्ती 6800 आरक्षित चयनित अभ्यार्थी बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचे गए। इसके बाद नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों का प्रदर्शन देखकर पुलिसवाले सकते में हैं। आनन-फानन में भारी संख्या में फोर्स मंगाई गई।

पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को हटाने शुरू किए। मगर अभ्यर्थी अड़ गए। अभ्यर्थियों ने कहा कि भले ही हमें गिरफ्तार कर लो, लेकिन हमारे नियुक्ति पत्र दे दीजिए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन हटाया। इस दौरान पुलिस से अभ्यर्थियों की धक्का-मुक्की हुई। उन्हें जबरन गाड़ियों में भरकर हिरासत में लिया गया। अब उन्हें ईको गार्डन ले जाया जा रहा है।

'