Today Breaking News

गाजीपुर में कासिमाबाद तहसील के SDM के रूप में आशुतोष कुमार ने संभाला पदभार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद तहसील के नवागत एसडीएम आशुतोष कुमार ने बुधवार की देर शाम पदभार संभाल लिया है। इस अवसर पर नवागत एसडीएम आशुतोष कुमार ने कहा कि जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा। 
आगामी चुनाव नजदीक है, जिसको शांतिपूर्ण और सफलता पूर्ण कराना अहम है। शासन के द्वारा गांव में ग्राम चौपाल लगाकर उनकी समस्या पर उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है। स्थिति को देखते हुए संभव होगा तो अवश्य होगा। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए चुनौती है। पूरा प्रयास रहेगा की ऐसी शिकायतों को दूर किया जा सके।
आपको बताते चलें कि एसडीएम आशुतोष कुमार 2001 में नायब तहसीलदार पद पर चयनित हुए थे, तथा 2020 बैच में पदोन्नति कर एसडीएम बने थे। उनकी शिक्षा दीक्षा प्रयागराज में हुआ है। वह गोरखपुर जनपद के मूल निवासी हैं। गाजीपुर में मुहम्मदाबाद तहसील के दो बार और जखनियां तहसील में एक बार एसडीएम का पदभार संभाल चुके हैं।
बताते चलें कासिमाबाद तहसील के पूर्व में तैनात एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया का एडीएम पद पर स्थानांतरण चित्रकूट के लिए हो गया था। पिछले एक सप्ताह से आशुतोष कुमार प्रभारी के रूप में काम देख रहे थे।
'