चलती ट्रेन से गिरकर सेना के जवान की मौत - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां अंतर्गत टौंगा गांव निवासी आर्मी में नायक के पद पर तैनात हंसराज चौधरी (36) रविवार को चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल जवान को ग्रामीणों के मदद से वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज जवान के पास से मिले आईडी कार्ड के जरिए घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी तो उनमें कोहराम मच गया ।
इस घटना के बाद से ही गांव एवं इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है,पत्नी सीमा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
20 दिन की छुट्टी पर जा रहा था ससुराल
मृत जवान के पिता खेदारू चौधरी ने बिलखते हुए बताया कि‌ उसके पांच बेटो में से तीसरे नंम्बर पर हंसराज चौधरी जो मध्यप्रदेश स्थित जबलपुर में ग्रेनेडियर रेजिमेंट में नायक के पद पर तैनात था। वह जबलपुर से बीस दिन की छुट्टी लेकर अपने ससुराल रामगढ़, बन्नीपुर ट्रेन से जा रहा था।
चलती ट्रेन से उतरने में हुआ हादसा
पिता ने बताया कि उसके पुत्र को भभुआ रोड स्टेशन पर उतरना था, मगर उसे नींद आने से वह सो गया। बताया कि‌ जब उसके पुत्र की नींद खुली तो देखा कि सासाराम जंक्शन आ गया। तो चलती ट्रेन से सामान फेंक उतरने लगा। इसी दौरान वह नीचे गिर गया, जिसके कारण उसके सिर व पैर में गम्भीर चोट आई।
इलाज के दौरान हुई मौत
पिता ने बताया कि जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता ने बताया कि इसकी सूचना उसके आर्मी के सेंटर को दे दी गई है। पिता ने बताया कि उसके पांच पुत्रो में चार फौज में जबकि एक घर पर रहता है।
2010 में हुई थी शादी
पिता ने बताया कि मृतक बेटे को एक पुत्री और एक पुत्र है। उसकी शादी 2010 में हुई थी। वह 2009 में आर्मी में भर्ती हुआ थ। पिता ने विलखते हुए बताया कि उसका बेटा 25 दिन की छुट्टी के बाद अभी ही यूनिट गया था।
'