गाजीपुर जिले में 5 एम्बुलेंस में लगी आग, 3 जलकर हुई राख और ग्रामीणों ने बुझाई आग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मनिहारी सीएससी केंद्र में खड़ी 5 एम्बुलेंस में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। अस्पताल कर्मियों और ग्रामीणों ने संबंधितों को सूचना देकर आग पर काबू पाना शुरू किया। इस दौरान आग लगने के बाद उठ रहे धुंए को दूर तक देखा जा सकता था। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया पर तब तक तीन एम्बुलेंस जलकर खाक हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर के जखनिया स्थित मनिहारी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की दोपहर 3 बजे के बाद परिसर में खड़ी एम्बुलेंस में आग लग गई। आग की प्लैटें देखकर एम्बुलेंस चालकों में हड़कंप मच गया और सभी शोर मचाते हुए पानी लेकर उस ओर दौड़े।
किसी तरह ग्रामीणों ने सीएचसी कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। मनिहारी सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 5 एंबुलेंस में तीन पूरी तरह जल गई। लोगों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया एम्बुलेंस में आग कैसी लगी है यह जांच का विषय है।