गाजीपुर में पहले दिन 34678 परीक्षार्थियों ने दी यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा, 1322 ने छोड़ा एग्जाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में यूपी पुलिस की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा पहले दिन शनिवार को जिले के 45 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। पहले दिन परीक्षा में दोनों पाली में 34678 परीक्षार्थी उपस्थित थे। जबकि 1322 ने परीक्षा नहीं दी। परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
परीक्षा के पहले दिन गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। पहली पाली में कुल 18 हजार परिक्षार्थियों में 17 हजार 338 उपस्थित रहे, जबकि 662 अनुपस्थित थे। इसी तरह दूसरी पाली में 18 हजार में 660 ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि 17340 परीक्षार्थी शामिल हुए।
डीएम आर्यका अखौरी एवं एसपी ओमवीर ने संयुक्त रूप से शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज गाज़ीपुर, आदर्श इण्टर कॉलेज मुहआबाग, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज महुआबाग एवं शिवकुमार शास्त्री इण्टर कॉलेज जंगीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम को देखते हुए परीक्षा कक्ष में पहुंचकर परिक्षार्थियों का प्रवेश पत्र से आधार को चेक किया गया। उन्होने परीक्षा के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं केंन्द्र व्यवस्थापक के साथ लगाये गये सेक्टर एवं जोनल तथा स्टेट्रिक मजिस्ट्रेट को कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बता दें कि 18 फरवरी को भी जिले के 45 केंद्रों पर दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।