गाजीपुर में आग से मचा हाहाकार, 3 झोपडी राख एक दर्जन पशु भी मरे, ठण्ड में ठिठुर रहा परिवार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां अंतर्गत अठहठा गांव में आज अज्ञात कारणों से आग लगने की वजह से उषा बिंद की तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गयी है। जिसके बाद में आग लगने से आसपास के लोगों में हाहाकार मच गया। घरो में रखा हुआ घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के चलते 10 बकरी एवं दो दुधारू भैंस की जलकर मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य भैंसे भी गम्भीर रुप से झुलस गई। आग से झुलसे हुए दो मवेशियों का उपचार पशु चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा है। जिसके बाद में पीड़ित परिवार खुले में ठण्ड में ठिठुरने को मजबूर है।
ग्रामीणों के मुताबिक इस घटना में पिडिता को करीब दो लाख से अधिक रूपये का नुकसान हुआ है।आग लगने पर ग्रामीणों ने कडे मशक्कत के करीब एक घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. जब तक ग्रामीण आग बुझाते तब तक तो पूरी ग्रहस्थी आग की भेंट चढ़ चुकी थी। आग लगने की सूचना लोगों ने सम्बंधित अधिकारियों को दे दी है। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने बताया आगजनी से नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा रही है।
पीडित उषा बिंद ने बताया कि वह रोज की तरह खाना बनाने के बाद मय परिवार सहित भोजन कर बगल की ही झोपडी में आराम करने चली गई। जहाँ अपर वह सो रही थी. झोपड़ी से धुएं का गुबार उठ रहा है। जब तक वह कुछ समझ पाती इसके पहले ही आग की तेज लपटे उठने लगी। जिसके बाद वह अपने परिवार के सदस्यो के साथ किसी तरह लपटो से बचते हुए बाहर आई व शोर करते हुए जानवरों को बाहर निकालने में जुट गई। जब तक वह बाहर निकालती तब तक तो आग लगने से 10 बकरियां एवं दो भैंसे जल करके मर गयी एवं दो झुलस गयी है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर निजी संसाधनों के जरिए किसी तरह काबू पाया गया। आग के लपटो से दो अन्य भैंसे गम्भीर रूप से झुलस गई है।