गाजीपुर जिले की 12 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनपद की 12 ग्राम पंचायतों ने अपने गांव से टीबी का पूरी तरह से उन्मूलन कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देश दीपक पाल ने डीएम आर्यका अखौरी को टीबी मुक्त हुई 12 ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट सौंपी।
उन्होंने सभी टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को वर्ल्ड टीबी डे 24 मार्च 2024 पर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। इसको लेकर डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त स्वास्थ्य एवं पंचायती राज विभाग को बधाई दी और आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सीएमओ डॉ. देश दीपक पाल ने बताया कि स्वास्थ्य एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त प्रयास से ब्लॉक स्तर पर कुल 22 ग्राम पंचायतों ने टीबी मुक्त होने का दावा पेश किया था। इन दावों के सत्यापन के लिए जिला स्तरीय 3 सत्यापन समिति का गठन किया गया था। इन समितियों ने दावा पेश करने वाली सभी 22 ग्राम पंचायतों का सत्यापन किया गया, जिसमें 10 ग्राम पंचायतें सरकार के निर्धारित टीबी मुक्त पंचायत के मानकों पर खरी नहीं उतर सकी, जो पुनः दावा पेश करेंगी।
इसके अलावा शेष 12 ग्राम पंचायतें क्रमशः पिहुली, रोहिली व शक्करपु, माधोपुर मिश्ररौली, गोड़ी खास, सुगवलिया, रामपुर सलेमपुर, इचवल, शिवदाशीचक तथा लीलापुर व सोनहरिया ने निर्धारित मानकों को पूरा किया। इन्हें टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के रूप में घोषित किया गया है। उन्होंने कि अब जिले के 16 ब्लॉक की शेष 1226 ग्राम पंचायतें जल्द ही टीबी मुक्त होने का दावा पेश करेंगी और वर्ष 2025 तक प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त के संकल्प को पूरा करेंगी।