Today Breaking News

ट्रेन से कटकर गाजीपुर के जवान की मौत, मचा कोहराम - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर (Khanpur News) थाना क्षेत्र के सौना गांव निवासी मनीष यादव (39) की मध्यप्रदेश में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मनीष का शव शनिवार सुबह घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।
पिता मारकंडे यादव ने बताया कि मनीष मुंबई में निजी कंपनी में आईटी इंजीनियर पद पर काम करता था। वह महानगरी ट्रेन से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया न्यूटन अपने ससुराल जा रहा था। गुरुवार की देर रात पिपरिया रेलवे स्टेशन पर महानगरी ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मनीष अपने पीछे दो पुत्र को छोड़ गया। इस घटना से मनीष की पत्नी मीरा देवी व मां सुमित्रा का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
ट्रेन हादसे में मृतक पिता का शव पहुंचते ही नौ वर्षीया विहान व पांच वर्षीय चैतन्य अस्तब्द रह गया। पिता के शव को निहारते देख मासूम बच्चों की डबडबा गई। यह दृश्य देख हर किसी की आंखे नम हो गईं। माता सुमित्रा, पिता मारकंडे, पत्नी मीरा व भाई ब्रिशी यादव का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
'