Today Breaking News

गाजीपुर में विवाहिता ने पति सहित 7 पर दर्ज कराया मुकदमा, जानें मामला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के चरयां गांव निवासी एक विवाहिता ने शनिवार को पति सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

महिला ने इन लोगों पर मारपीट कर घर से निकालने के साथ दहेज की मांग व प्रताड़ित करने के आरोप लगाया। मरदह थाना क्षेत्र के विजौरा गांव निवासी नंदलाल राजभर की पत्नी प्रमिला देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पुत्री रितु राजभर की बीते अक्तूबर में चरयां गांव निवासी रामलखन राजभर के साथ शादी हुई थी। कुछ दिन बाद ससुराली पुत्री को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ उसको मारपीट कर घर से निकलने की धमकी देने लगे। पुत्री मायके चली आई है। 

पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति रामलखन राजभर ,ससुर रमेश राजभर, सास कलावती देवी , जेठ राकेश राजभर, जेठानी प्रीति राजभर ,ननद सोनम और संगीता के खिलाफ मारपीट के साथ दहेज उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

तमंचा के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के जखनिया दक्षिणी केबिन के पास से शुक्रवार की रात पुलिस ने एक शातिर बदमाश को धर-दबोचा। तलाशी लेने पर शातिर बदमाश पड़री गांव निवासी आमिर अली के पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। कोतवाली तारावती यादव ने बताया कि पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।

'