UPPSC ने जारी किया 2024 की परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर, PCS प्री का डेट नोट कर लीजिए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर शुक्रवार को जारी कर दिया। कैलेंडर के मुताबिक पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 17 मार्च को होगी जबकि पीसीएस मेंस परीक्षा 7 जुलाई से होगी। आयोग ने अघोषित परीक्षाओं के आयोजन व अन्य कारणों से 22 तिथियों को आरक्षित किया है। साल के शुरुआती महीनों जनवरी और फरवरी के कैलेंडर में 28 जनवरी और 4 फरवरी की तिथियों को आरक्षित रखा गया है। परीक्षा कैलेंडर जारी होते ही राज्य सिविल सेवा यानी पीसीएस परीक्षाओं के डेट को लेकर कौतूहल पैदा हुआ। यूपीपीएससी की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, पीसीएस की प्रिलिमनरी परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। इसके लिए जल्द ही यूपीपीएससी अधिसूचना जारी कर सकती है।
परीक्षाओं की शुरुआत समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 से 11 फरवरी को होगी। इसके बाद 17 मार्च को पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वैदिक) प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 22 मार्च, सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 7 अप्रैल और अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 की (शॉर्टहैंड/टाइपिंग) परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल से किया जाएगा। स्टाफ नर्स (एलोपैथी) मुख्य परीक्षा 2023, 24 अप्रैल से होगी।
स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वैदिक) मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 9 जून को, सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 19 जून से जबकि पीसीएस मेंस परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई से किया जाएगा। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2023, 28 जुलाई से होगी जबकि उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2021 के बचे हुए विषयों की परीक्षा 18 अगस्त को, उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन/ प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा 2023 का आयोजन 25 अगस्त को, चिकित्सा अधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 का आयोजन 15 सितंबर को होगा।
चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक तथा आवासीय चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 और चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023, 20 अक्टूबर को होगी। वहीं, वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 का आयोजन 10 नवंबर को किया जाएगा। आयोग के सचिव अशोक कुमार के मुताबिक प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज की स्क्रीनिंग परीक्षा समेत कुछ अन्य की प्रस्तावित नियमावली के उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रख्यापित किए जाने के बाद इन परीक्षाओं को आरक्षित तिथियों में समायोजित किया जाएगा।
कुछ परीक्षाओं जैसे प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज, सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड), खंड शिक्षा अधिकारी आदि पर शासन स्तर से समकक्षता के निर्धारण के बाद इन परीक्षाओं को आरक्षित तिथियों में समायोजित किया जाएगा। वहीं कुछ पदों जैसे सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा आदि की परीक्षा- योजना एवं पाठ्यक्रम के संदर्भ में शासन के अनुमोदन के बाद आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएगी।