Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड, इन जिलों में सीवियर कोल्ड का अलर्ट जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा और सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में मंगलवार से गुरुवार तक कोहरा छाया छाएगा और गलन भी रहेगी। हालांकि, सोमवार को राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन यह सामान्य से काफी कम रहा। दिन का पारा जहां 5.2 डिग्री की वृद्धि के साथ 16.8 पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान 7.7 दर्ज किया गया।

सोनभद्र सबसे ठंडा रहा

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, सोनभद्र 3.3 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा, जबकि अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, आगरा में 4.3 डिग्री रहा। जेट स्ट्रीम का असर मौसम पर है, इसलिए ठंड बढ़ी है।

दो दिन बाद बदलेगा मौसम

शुक्रवार से मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा। शीतलहर का दौर समाप्त होने और धूप खिलने से तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है। मंगलवार को अधिक ठंड के लिए जारी अलर्ट में लखनऊ का भी नाम है। यहां हल्का कोहरा होगा, लेकिन दोपहर 12 बजे से धूप निकलेगी।

इन जिलों में घना कोहरे का अलर्ट

श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और शाहजहांपुर समेत आसपास के जिलों में घना कोहरा की चेतावनी जारी की गई है।

बहुत ज्यादा ठंडे दिन की चेतावनी

लखनऊ, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, मुफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं के आसपास जिलों में बहुत अधिक ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। 

'