गाजीपुर में सड़क हादसे में एमआर सहित दो की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की रात और शनिवार को सड़क हादसे में एमआर सहित दो की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के रोने-बिलखने से दो गांवों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे।
खानपुर के ददरा गांव निवासी शनि (20) सुबह बाइक से मित्र शिवम के साथ आटा चक्की पर जा रहा था। गांव से करीब 500 मीटर दूर ददरा-दरवेपुर मार्ग स्थित ईंट भट्ठे के सामने से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शनि की मौत हो गई। जबकि शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मैजिक को चिन्हित करने के साथ चालक की तलाश की जा रही है।
गाजीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र में यादव मोड़ स्थित पुलिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। आसपास के राहगीरों ने परिजनों को सूचित कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहा हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायल युवक को वाराणसी रेफर कर दिया। जहां घायल व्यक्ति का इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लठ्ठुडीह गांव निवासी राजू कुशवाहा(32) एमआर का काम करता था। तभी देर शाम घर वापस लौटते समय बैजू पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मौत की खबर सुन घर में मचा कोहराम
मृतक के पिता दयाशंकर कुशवाहा आजमगढ़ में मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक राजू का शव देखकर पत्नी अर्चना और 5 वर्षीय बेटा प्रिंस का रो-रो कर बुरा हाल है। मौजूद लोगों ने बताया कि वह बहुत ही होनहार और लगनशील था। इस संबंध में जंगीपुर थाना इंचार्ज अमित कुमार पांडेय ने बताया कि इस घटना की जानकारी मुझे नहीं दी गई है। अगर परिजनों के द्वारा सूचना मिलती है तो आगे कार्यवाही की जाएगी।