लखनऊ में बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, हादसे में आजमगढ़ के डॉक्टर और जौनपुर के इंजीनियर की मौत, तीन घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राजधानी लखनऊ के कैंट में बड़ी लाल कुर्ती इलाके में शनिवार देर रात रफ्तार का कहर बरपा। एक बेकाबू कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर पेड़ों से टकराकर पलट गई। हादसे में एक इंजीनियर और एक डॉक्टर की मौत हो गई जबकि उनके तीन दोस्त घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि राहगीरों की रूह कांप गई। कार के भीतर खून ही खून पड़ा मिला।
जौनपुर निवासी विकास मौर्या (25) मेट्रो में इंजीनियर थे। वह आजमगढ़ निवासी डॉक्टर अजय कुमार (34) के साथ पीजीआई इलाके में एक अपार्टमेंट में किराए पर रहते थे। ये दोनों शनिवार रात करीब 12 बजे अपने तीन दोस्तों अमित गुप्ता, सौरभ गुप्ता व अमित मौर्या (मेट्रो में कार्यरत) के साथ कार से घूमने निकले थे। अमित व सौरभ दोनों चचेरे भाई हैं। अमित गुप्ता कार चला रहे थे।
पुलिस के मुताबिक रात करीब एक बजे ये सभी तेलीबाग से कैंट होते हुए हजरतगंज की तरफ आ रहे थे। बड़ी लाल कुर्ती इलाके में जब वह पहुंचे तो अचानक से वैगनआर कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी साइड में जाकर एक के बाद एक दो पेड़ से टकराकर पलट गई। विकास और अजय की मौत हो गई। एसीपी कैंट पंकज सिंह ने बताया कि घायल अमित गुप्ता, सौरभ व अमित मौर्या को ट्रामा में भर्ती कराया गया है। अमित गुप्ता की हालत गंभीर बनी हुई है।