Today Breaking News

गाजीपुर में आज 62 केंद्रों पर होगी CTET की परीक्षा, 27 हजार से अधिक हैं अभ्यर्थी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी ) 21 जनवरी को जिले के 62 केंद्रों पर होगी। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में 27 हजार से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए भी दिल्ली से टीम आई है। जबकि इसके अलावा पुलिस, एसटीएफ और खुफिया तंत्र भी पूरे परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए अपने स्तर से लगी है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अधिकांश सेंटर शहर में ही हैं। शहर के तीन विद्यालयों को छोड़ सभी को सेंटर बनाया गया है। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से और दूसरी दोपहर में दो बजे से शुरू होगी। लेकिन, परीक्षा हाल में परीक्षार्थी को दो घंटे पहले परीक्षा पहुंचना होगा। क्योंकि, परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगी। 

गाजीपुर में पहली पाली में जूनियर अर्हता की परीक्षा होगी, जिसमें 15 हजार 230 और दूसरी पाली की परीक्षा में एक से कक्षा पांच तक की अर्हता के लिए 27 हजार 180 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए दिल्ली से भी टीम आ रही है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पुलिस तैनात रहेगी। इसके लिए सभी की ड्यूटी लगा दी गई है। नकल कराने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए भी सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं।
'