Today Breaking News

संस्कारी चोर! पूरा घर साफ कर दिया, फिर जाते समय बुजुर्ग के छू लिए पैर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली/लखनऊ. उत्तर प्रदेश मेरठ के थाना इंजोली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगली ईसा में 8 जनवरी की सोमवार को शाम करीब 7 बजे 4 हथियार बंद बदमाशों ने करीब 80 साल के वेद प्रकाश चौहान के घर पर धावा बोल दिया। बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे घर के अंदर वेद प्रकाश और उनकी पत्नी दोनों मौजूद थे। दोनों को ही तमंचे केवल पर उन्हें बंधक बना लिया और घर को करीब 1 घंटे तक खंगाला। हजारों की कीमत के सामानों को लूटकर ले जाते समय एक बदमाश बुजुर्ग दंपती के पैर भी छूकर गया।
बुजुर्ग वेद प्रकाश चौहान ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं, जो बाहर रहते हैं। एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। फिलहाल वह गांव में अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते हैं। सोमवार को करीब शाम 7:00 बजे पति पत्नी दोनों खाना खाकर बाहर का गेट बंद कर घर के अंदर थे। अचानक ही छत के रास्ते 4 बदमाश घर के अंदर घुस आये और पति-पत्नी की कनपटी पर तमँचा लगा दिया। वेद प्रकाश चौहान ने बताया कि सबसे पहले बदमाशों ने घर में रखी अलमारी और संदूक को खंगाला।
वेद प्रकाश चौहान ने बताया कि उनके पास गन्ने की पर्ची के भुगतान के रुपए आए हुए थे। कुछ रुपए उनके पास पहले भी थे। कुल मिलाकर उनके 40,000 रुपये और पत्नी के करीब ढाई हजार रुपए चोरों ने ले लिए। उन्होंने बताया कि इसी दौरान बदमाशों ने मेरी पत्नी कौशल्या के सोने के कानों के कुंडल और नाक का मोती भी निकाल लिया। उन्होंने बताया कि बदमाश घर में करीब 1 घंटे तक रहे। उसके बाद बदमाश बाहर के रास्ते से ही फरार हो गए। आश्चर्य की बात यह है कि जाते वक्त एक बदमाश बुजुर्ग महिला के पैर भी छू कर गया।
भतीजे को दी घटना की जानकारी
पीड़ित ने बताया कि हिम्मत जताकर गांव में अपने भतीजे के पास पहुंचे और इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गहन छानबीन शुरू कर दी। देर रात तक जब उनके पुत्र रवीश चौहान घर पहुंचे तो थाने पहुंचकर लिखित में तहरीर दी। फिलहाल बुजुर्ग दंपत्ति पूरी दहशत में है। इस पूरे मामले को लेकर एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पुलिस के तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
'