TATA पंच इलेक्ट्रिक 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट कर खरीदने पर कितनी होगी मासिक किस्त और ब्याज, जानें पूरी जानकारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जो लोग इस महीने अपने लिए नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) के रूप में एक अच्छा विकल्प आ गया है। धांसू लुक, अच्छे फीचर्स और 400 किलोमीटर से ज्यादा की बैटरी रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदना काफी समझदारी भरा फैसला हो सकता है।
टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) के लिए एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराना भी अच्छा ऑप्शन है। आप महज दो लाख रुपये डाउन पेनमेंट के साथ इसके सबसे सस्ते मॉडल टाटा पंच ईवी स्मार्ट और पंच ईवी स्मार्ट प्लस घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको कितना कार लोन मिलेगा और ईएमआई और ब्याज दर क्या होगी, ये सारी जानकारी आगे बताने जा रहे हैं।
कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू
टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) की कीमत और खासियत के बारे में बताएं तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस जैसे ट्रिम के कुल 20 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनकी एक्स शोरूमे कीमतें 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक है। पंच ईवी को 25 kWh और 35 kWh बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज 315 km से लेकर 421 किलोमीटर तक की है। लुक और डिजाइन के साथ ही खूबियों के मामले में टाटा पंच ईवी अच्छी है।
टाटा पंच ईवी स्मार्ट वेरिएंट कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्स
टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) स्मार्ट वेरिएंट की कीमत ऑन-रोड करीब 11.60 लाख रुपये पड़ेगा। आप अगर इस इलेक्ट्रिक कार को दो लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 9.60 लाख रुपये कार लोन लेना होगा। ब्याज दर अगर 9 पर्सेंट है और लोन 5 साल के लिए कराते हैं तो फिर अगले 5 साल तक के लिए आपको करीब 20 हजार रुपये हर महीने ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। टाटा पंच ईवी स्मार्ट को फाइनैंस कराने पर ऊपरी शर्तो के मुताबिक करीब 2.36 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
टाटा पंच ईवी स्मार्ट प्लस वेरिएंट कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्स
टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) के दूसरे सबसे सस्ते मॉडल पंच ईवी स्मार्ट प्लस एडवेंचर की एक्स शोरूम प्राइस 11.49 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस करीब 12.10 लाख रुपये है। आप अगर पंच ईवी के इस मॉडल को दो लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 10.10 लाख रुपये के करीब लोन लेना होगा। लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए करीब 21 हजार रुपये हर महीने ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। टाटा पंच ईवी स्मार्ट प्लस वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर आपको ऊपरी शर्तों के मुताबिक करीब ढाई लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। हालांकि, यहां बता दें कि पंच ईवी फाइनैंस कराने से पहले टाटा शोरूम में जाकर सारी जानकारी ले लें, वहां अंतर दिख सकता है।