Today Breaking News

गीजर बन गया यमराज! नहाते वक्त छात्रा की मौत, बाथरूम का दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बदायूं. बदायूं जनपद स्थित बिसौली नगर के मोहल्ला बुध बाजार में गैस गीजर से नहाते वक्त एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों व आसपास के लोगों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला। आनन फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
जिले के बिसौली नगर में मौहल्ला बुधबाजार निवासी भूपालदास मेमोरियल डिग्री कालेज के संस्थापक दिवंगत अरूण शर्मा की पुत्री और प्रसिद्ध व्यवसाई पंडित रामनिवास शर्मा की पोती मेघा शर्मा बरेली के एक आवासीय स्कूल में कक्षा ग्यारह की छात्रा थी। उसका छोटा भाई भी उक्त स्कूल में अध्ययनरत है। मेघा बीते दिन अपने दादी-दादा के पास घर आई थी।
रविवार अपराह्न तीन बजे किशोरी नहाने को बाथरूम में घुस गई। दादा-दादी बाहर आंगन में अलाव सेंक रहे थे। जब काफी देर तक मेघा नहीं दिखी तो दादा रामनिवास शर्मा ने घरेलू नौकरानी से पूंछा। नौकरानी ने यहां वहां तलाशते हुए बाथरूम जाकर देखा तो अंदर से लाक था। काफी देर खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो नौकरानी घबराकर चीखने लगी।
चीख-पुकार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। लोगों ने दरवाजा तोड़कर अचेत अवस्था में किशोरी को बाहर निकाला। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
'