Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में सोनवाल से दिलदारनगर की ब्रांच रेल लाइन का काम पूरा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल‌ के अंतर्गत आने वाले सोनवल से दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर काम कर लिया गया है. यहां पीक्यूआरएस तकनीकी से पुरानी रेल पटरियों एवं स्लीपरो को बदलने का काम 5 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है। अब केवल लाइन की पैकिंग का काम किया जाना है, जिसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
बता दें कि इस ब्रांच लाइन के शुरू होने से पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ताड़ीघाट-गाजीपुर रेल रूट पर ट्रेनों को रफ्तार मिलेगी। यह काम बीते 9 मार्च 2023 को शुरू हुआ था, जिसे 23 अप्रैल तक मात्र 45 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन रेलवे और कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते इस काम को पूरा करने में 6 महीनें का समय लग गया था। ब्रांच लाइन के बीच में अब लाइन के एमएफआई ट्रैक टैंम्पिंग मशीन से पैकिंग का काम शेष बचा हुआ है। इसे भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद ब्रांच लाइन से होकर नई लाइन होते हुए ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इसका टेंडर फरवरी 2023 में जारी किया गया था। जिसके बाद यह काम मार्च के पहले सप्ताह में शुरू किया गया था, लेकिन कार्यदायी संस्था के ढुलमुल रवैये के चलते रेलवे ने उसका टेंडर निरस्त कर दिया था। जिसके बाद यह काम मई से लेकर जुलाई तक बंद रहा। जुलाई के अंतिम सप्ताह में इसका टेंडर दोबारा जारी किया गया। जिसके बाद दूसरे चरण का काम बीते अक्टूबर 2023 में‌ शुरू किया गया। जिसे पूरा करने में नई संस्था को‌ भी 4 महीनें का समय लग गया।
बता दें कि करीब 15 किमी लंबे इस रूट से नये लाइन से होकर यात्री और मालगाडी का संचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई गई है। इस पूरे मामले में पीडब्लूआई दिलीप कुमार ने बताया कि‌ पीक्यूआरएस का काम पूरा हो गया है, अब लाइन की पैकिंग का काम किया जाना है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
'