ग़ाज़ीपुर में कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी, कक्षा 8 तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 1 से 8 तक की कक्षाएं बंद करने का आदेश दिया है। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से ठंड में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है। शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित है।
ऐसे में बच्चों का स्कूल जाना बेहद कष्टकारी बन चुका है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने पिछले दो हफ्तों से चल रही छुट्टियों को और बढ़ाते हुए 20 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि मौसम में अत्यधिक गलन एवं तापमान में गिरावट की आशंका को देखते हुए छात्रहित में जनपद के समस्त बोर्डो से संचालित राजकीय, असशासकीय, सहायता प्राप्त एवं अन्य बोर्डों के स्कूलों में एक से 8 तक की कक्षाएं 20 जनवरी तक बंद की गई हैं।
मालूम है कि पिछले कुछ दिनों से ठंड में इजाफा दर्ज किया गया है। शीतलहर के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो चुका है। वही कई दिन धूप न निकलने से गलन और बढ़ गई है। लोग गर्म कपड़े और अलाव के जरिए कड़कड़ाती ठंड से राहत पाने की कोशिशें में लगे हुए हैं। ऐसे में पठन-पाठन का कार्य भी प्रभावित हो चुका है।