Today Breaking News

UPPSC में 31वीं रैंक पाकर SDM बने गाजीपुर के प्रिंस सिंह, चौथे प्रयास में मिली सफलता

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के प्रिंस कुमार UPPSC में 31वीं रैंक पाकर सफलता हासिल किया। उनके इस उपलब्धि पर बड़े पिता रणजीत यादव ने खुशी व्यक्त की है। वहीं इनके आवास पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।
मूल रूप से गाजीपुर के दिलदारनगर (Dildarnagar News) (खजूरी गांव) निवासी श्रीनिवास सिंह एवं कमला देवी के पुत्र प्रिंस कुमार ने अपनी प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र के ही स्कूल से पूरी की है। प्रिंस ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल-2007 और इंटरमीडिएट-2009 की परीक्षा क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल दिलदारनगर से उत्तीर्ण की थी। उच्च शिक्षा में NIT सूरत से 2010-2014 तक बीटेक की पढ़ाई ग्रहण करने के बाद उन्होंने नेट की परीक्षा पास की। इसके बाद 2 साल तक नौकरी करने के साथ प्रतियोगी परीक्षा करना शुरू कर दिए। इसके बाद 2017 में नौकरी छोड़कर सिविल की कोचिंग करने के साथ ही तैयारी लग गए।
संघर्ष ही जीवन है-प्रिंस
मीडिया से प्रिंस ने बताया की दिल्ली में एक वर्ष कोचिंग करने के बाद तीन बार प्रयास किया। लेकिन कुछ नंबरों से असफल रह गए। उन्होंने बताया कि एक वर्ष कोचिंग करने के बाद घर रह करके सेल्फ स्टडी करने लगे। वहीं चौथे प्रयास में 31वीं रैंक पाकर एसडीएम के पद पर चयनित हुए हैं।
प्रिंस ने बताया कि वह अपनी हार से कभी हताश नहीं हुए है। करीब पांच बार मेंस और चार बार इंटरव्यू देने के बाद अंततः उन्होंने सफलता अर्जित की है। प्रिंस बताते हैं कि संघर्ष ही जीवन है। जीवन में आप जितना संघर्ष करते हैं, सफलता उतना ही आपकी कदम चूमती हैं।
काम करो फल की चिंता मत करो
उन्होंने युवा पीढ़ी को कहा कि काम करो फल की चिंता मत करो। आज के परिवेश में सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव इस कदर युवाओं पर पड़ रहा है। वह अपने भविष्य की चिंता छोड़ चुके हैं। सभी युवाओं से अपील किया है कि सोशल मीडिया से दूरी बना लो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जी जान से जुट जाओ।
'