जमानियां में एसडीएम ने किया डायग्नोस्टिक सेंटर का औचक निरीक्षण, डॉक्टरों को लगाई फटकार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डायग्नोस्टिक सेंटर के नवीनीकरण को लेकर एसडीएम हर्षिता तिवारी एवं नोडल अधिकारी मुंशी लाल ने अचानक आकर निरीक्षण किया। एसडीएम हर्षिता तिवारी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जमानिया (Zamania News) स्टेशन बाजार स्थित आरपी डायग्रोस्टिक सेंटर के नवीनीकरण को लेकर पहुंची और गहनता से जांच किया। इस दौरान उन्होंने पेय जल‚ शौचालय‚ साफ–सफाई आदि की व्यवस्था ठीक न पाये जाने से चिकित्सक को फटकार लगाई। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
दुरुस्त से लैस था अस्पताल
इस संबंध में नोडल अधिकारी मुंशी लाल ने बताया कि आरपी डायग्रोस्टिक सेंटर का लाइसेंस की समय वैधता समाप्त हो गई थी। जिसके नवीनीकरण को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की गई है। जांच में अग्निशमन की पुख्ता व्यवस्था नहीं मिली‚ साफ–सफाई में कमी‚ शौचालय‚ पेयजल आदि की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई है। जिलाअधिकारी ने जिसे दुरुस्त करने के निर्देश दिये गया है।