ग़ाज़ीपुर में 18 जनवरी को खुलेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए बीएसए हेमंत राव ने कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 17 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से विद्यालय नियमित समय से खुलेंगे। निर्देश के बावजूद यदि किसी विद्यालय के खुले होने की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।