Today Breaking News

सारनाथ एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों का संचालन शुरू, रेल यात्रियों में ख़ुशी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. छपरा स्टेशन से सारनाथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। पहले ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चल रही थी। अब छपरा-वाराणसी रूट पर परिचालन की सुगमता के लिए छपरा-गौतमस्थान स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण तथा छपरा कचहरी-छपरा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन निर्माण का कार्य विद्युतीकरण के साथ पूर्ण हो चुका है, जिससे ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से न चलकर अब छपरा- बलिया से होकर चलेगी।
रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एससी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों के साथ रविवार को नई दोहरीकृत रेल खंड एवं तीसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण किया गया। देर शाम नई लाइन पर 120 किमी की रफ्तार में ट्रायल किया, उसके बाद ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी। इसके साथ ही पिछले दिनों से बंद चल रही सभी ट्रेनों का संचालन छपरा जंक्शन से शुरू हो गया।

इससे 15159- 15160 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस, 13105- 13106 सियालदह-बलिया- सियालदह एक्सप्रेस, 15111- 15112 छपरा-वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, छपरा-औड़िहार पैसेंजर, 13137-13138 कोलकाता-आजमगढ़- कोलकताता एक्सप्रेस, छपरा-जालना विशेष गाड़ी का संचालन पूर्व की भांति होगा, वहीं वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस, 19165- 19166 अहमदाबाद- दरभंगा- अहमदाबाद एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रक्सौल एक्सप्रेस, 09065- 09066- छपरा-सूरत- छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग से न चलकर अब छपरा- बलिया से होकर चलेगी। वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया की अभी छपरा- लखनऊ व उत्सर्ग एक्सप्रेस का संचालन अभी नहीं होगा।
'