Ghazipur News: चोरों ने पंचायत भवन पर हाथ साफ कर दिया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा आतमपुर छपरा में चोरों ने पंचायत भवन पर ही हाथ साफ कर दिया।
बता दें कि सोमवार की रात्रि कुछ अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर पंचायत भवन में रखें सारे सामान को साफ कर दिया जिसमें इनवर्टर बैट्री, कंप्यूटर, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरे, इत्यादि समान गायब मिले।
सुबह जब ग्राम पंचायत सहायक ने पंचायत पर पहुंचा तो वहां का ताला टूटा मिला तुरंत पंचायत सहायक ने ग्राम प्रधान को सूचित किया ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और तुरंत 112 नंबर को फोन किया और थाने में जाकर लिखित एप्लीकेशन दिया जिसमें सादात थाना से प्रशासन द्वारा घटनास्थल की जांच करके आश्वासन दिया की बहुत जल चोरों को पकड़ लिया जाएगा.