सैमसंग S24 सीरीज लॉन्च, 3 दिग्गज मोबाइल ने दी दस्तक, जानिए कितनी है कीमत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Samsung गैलेक्सी S24 सीरीज़ को लेकर दुनियाभर में करोड़ों मोबाइल यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है. कंपनी ने एक शानदार इवेंट में Samsung गैलेक्सी S24 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया. सैमसंग ने गैलेक्सी S24, S24+ और गैलेक्सी S24 Ultra को गैलेक्सी Unpacked इवेंट में पेश किया और इन्हें Phone of Future बताया. लाइव इवेंट अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के सैन होजे के SAP सेंटर में हो रहा है. सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज को लॉन्च करते हुए सैमसंग ने इस सीरीज के मोबाइल फोन में 7 साल की सिक्योरिटी अपडेट और ओएस अपडेट का ऐलान किया है.
सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के साथ, अब आप Two-Way रियल टाइम लाइव ट्रांसलेशन हासिल कर सकते हैं. यह सुविधा 13 भाषाओं को भी सपोर्ट करती है.
गूगल जेमिनी AI का सपोर्ट
सैमसंग S24 सीरीज में गूगल जेमिनी AI का सपोर्ट मिलेगा, जिसे गूगल ने हाल ही में लॉन्च किया है. साथ ही इसमें न्यू चैट असिस्ट फीचर भी मिलेगा. इसकी मदद से चैटिंग करते समय टेक्स्ट को लाइव ट्रांसलेट किया जा सकेगा.
फोटोमोजिस में बदल जाएंगी तस्वीरें
सैमसंग ने खुलासा किया है कि एआई सैमसंग नोट्स असिस्ट के साथ आप अपने नोट्स को समराइज करने के साथ की हाइलाइट़्स में बदल सकते हैं. इसके अलावा जेमिनी पावर्ड टूल्स के जरिए स्टीकर्स और तस्वीरें फोटोमोजिस में बदली जा सकती हैं.
सैमसंग S24 सीरीज का कैमरा स्पेसिफिकेशन
-इसमें OIS F1.8, FOV 85˚ के साथ 50MP का वाइड कैमरा मिलता है.
-3x ऑप्टिकल ज़ूम, F2.4, FOV 36˚ के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा
-F2.2, FOV 80˚ के साथ 12MP का फ्रंट कैमरा
सैमसंग S24 सीरीज की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S24 की शुरुआती कीमत $799 (करीब 66446 रुपये)
सैमसंग गैलेक्सी S24 प्लस की शुरुआती कीमत $999 (करीब 83079 रुपये)
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत $ 1299 (करीब 108027 रुपये)
सैमसंग S24 सीरीज की प्री बुकिंग शुरू
सैमसंग अपने S24 सीरीज की प्री बुकिंग पहले ही शुरू कर चुका है. इसे ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ₹1999 पेमेंट करके प्रीबुक किया जा सकता है. सैमसंग ने कहा है कि फोन की प्रीबुकिंग करने वाले कस्टमर्स को ₹5000 तक का बेनिफिट मिलेगा.