Today Breaking News

इन 6 ट्रेनों का कल तक रूट डायवर्ट रहेगा, CPRO बोले- 30 जनवरी से ट्रेनों का संचालन पुराने रूट से किया जाएगा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के तहत रतनपुरा-रसड़ा स्टेशन पर साइड लाइन 1 के सेैण्ड हम्प और डिस्मेंटलिंग काम होने के चलते गोरखपुर से चलने वाली 6 ट्रेनों को 29 जनवरी तक डायवर्ट और री शेड्यूल किया गया है। 
CPRO पंकज सिंह ने बताया कि काम पूरा होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। 30 जनवरी से ट्रेनों का संचालन पुराने रूट से किया जाएगा।

इन ट्रेनों का हुआ रूट डायवर्जन-
• छपरा से 28 जनवरी को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जा रही है।
• गोरखपुर से 28 जनवरी को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जा रही है।
• दरभंगा से 29 जनवरी को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
• अमृतसर से 28 जनवरी को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
• दरभंगा से 29 जनवरी को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
ये ट्रेन हुई री-शेड्यूल-
• गोरखपुर से 27 जनवरी को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट री-शेड्यूल कर चलाई जायेगी।
'