गाजीपुर में शौच करने गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म, केस दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जंगीपुर थाना के क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जंगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम को किशोरी शौच करने गई थी। इसी बीच गांव का ही एक युवक उसको पकड़ कर उसके साथ दुराचार किया और इस बात को किसी से नहीं बताने की धमकी दी। रोते बिलखते अपने घर पहुंची युवती ने अपने स्वजनों को पूरी जानकारी दी।
सुबह स्वजन जंगीपुर थाने में पहुंच कर दुराचार करने का मामला दर्ज कराया। थानाध्यक्ष जंगीपुर ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।