CM योगी का निर्देश: रोडवेज की बसों में बजेगा श्रीराम भजन, ड्राइवरों को बीड़ी-गुटखा के सेवन रहना होगा दूर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अयोध्या. भव्य-दिव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण वातावरण राममय बनाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग ने कार्य योजना तैयार की है।
बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में रामभजन बजाया जाएगा। मंदिरों में 14 जनवरी से 24 मार्च तक भजन कीर्तन, रामायण एवं रामचरितमानस का पाठ, सुंदरकांड का आयोजन होगा।
परिवहन विभाग ने दिए ये निर्देश
परिवहन विभाग की कार्ययोजना के अनुसार, सभी यात्री वाहनों, बस स्टेशनों पर साफ सफाई सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश है। बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में श्रीराम भजन बजाया जाएगा, जिससे यात्री भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा ले सकें।
भगवान श्रीराम से जुड़े भजनों में विभिन्न कलाकारों के प्रसिद्ध भजनों को शामिल किया जाएगा, जिससे जन सामान्य का जुड़ाव हो सके। अयोध्या में टैक्सी एवं टूरिस्ट बसों को आवश्यकतानुसार आरक्षित रखने के लिए कहा गया है।
ड्राइवरों को दिया जाएगा खास प्रशिक्षण
टैक्सी एवं बस ड्राइवरों को संवेदनशील बनाए जाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात नियमों का पालन कराना, चालकों का पर्यटकों के प्रति व्यवहार, चालकों का वर्दी में रहना, नशा एवं पान गुटखा के सेवन से दूर रहना, वाहन की साफ-सफाई, निर्धारित किराया से अधिक किराया किसी भी दशा में न वसूल करना जैसे बिंदु शामिल हैं। अयोध्या की 200 किमी परिधि के मार्गों पर प्रवर्तन टीमों को टूरिस्ट के सहायतार्थ लगाया जाएगा।
लखनऊ, गोरखपुर तथा सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा पर पर्यटकों की सहायता के लिए परिवहन विभाग हेल्प डेस्क की स्थापना करेगा। राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों पर एनएचएआई तथा पीडब्ल्यूडी एंबुलेंस, पेट्रोलिंग एवं क्रेन वाहनों को तैनात कराएगा।