Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में 8वीं तक के प्राइवेट स्कूल 14 जनवरी तक बंद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में जनवरी की शुरुआत से पड़ रही कड़कड़ाती ठंड से लोग बेहाल हो गए हैं। इसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। हालात हैं कि मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में आने वाले मरीजों की तादाद दोगुनी हो गई है। वहीं ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 जनवरी तक 8वीं के निजी स्कूल भी बंद करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को अधिकतम 22 तो 15.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान भी दर्ज किया गया।
शनिवार को दोपहर में हल्की धूप तो हुई, लेकिन गलन और सर्द हवाओं ने लोगों को कंपकंपाया। शाम तीन बजे के बाद धुंध का प्रभाव ग्रामीण इलाकों में बढ़ने से लोग शाम तक घरों में दुबक जा रहे हैं। यहीं दिन में भी लोग अलाव तापते नजर आए। ठंड के कारण नगर के पार्कों में खेलने के लिए कम बच्चे पहुंच रहे हैं। इधर अस्पतालों में सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 
प्रतिदिन मेडिसिन विभाग में 450 मरीज उपचार कराने पहुंच रहे हैं, इसमें करीब 40 से 50 बच्चे तो 80 से 90 बुजुर्ग शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आनंद मिश्रा ने बताया कि ओपीडी मरीजों में पहले 100 से 150 मरीज आते थे, लेकिन इस दौरान यह संख्या बढ़कर 450 तक पहुंच जा रही है। इसमें बच्चों की संख्या तो अधिक नहीं है, लेकिन बुजुर्ग की संख्या काफी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि वातावरण में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं, आने वाले दिनों में फिलहाल बारिश होने की भी संभावना नहीं है।
हल्की बारिश खेती के लिए फायदेमंद
मौसम के जानकारों के अनुसार शुक्रवार को हुई हल्की बारिश रबी के फसलों, सब्जियों और फलों के लिए फायदेमंद है। यदि बारिश अधिक हुई रहती तो सब्जियों को सबसे अधिक नुकसान होगा। हल्की बारिश का सबसे अधिक फायदा गेहूं और जौ को होगा।
पशु पालक पशुओं को लेकर रहे सचेत
ठंड व शीतलहर के मौसम को देखते हुए पशु-पालकों को पशुओं को लेकर विशेष रूप से सचेत रहने की आवश्यकता है। पशुओं को ऐसे स्थान पर रखा जाए, जहां उनको ठंड लगने की संभावना न हो। वहीं, पशु आश्रय स्थलों ठंड से बचाव का इंतजाम रखना चाहिए।
निर्देश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
ठंड और गलन को देखते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी हेमंत राव ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को सात से 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। उल्लंघन करने वाले विद्यालय संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्देश पूर्व में ही जारी किया जा चुका है।
ठंड में बुजुर्गों और बच्चों का ऐसे करें बचाव
ठंड में सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों और बच्चों को होती है। ऐसे में मौसम के मिजाज को देखते हुए उनको हमेशा गर्म कपड़े पहनाना चाहिए। सामान्य पानी के बजाए गुनगुने पानी का सेवन कराना चाहिए। वहीं बाहर का कुछ भी खाने से परहेज करना चाहिए। सुबह के वक्त ठंड होने पर टहलने से परहेज करें। इसी तरह बच्चों को भी बाहर खेलने के लिए मना करें। 

आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। -डॉ. कपिलदेव शर्मा, मौसम वैज्ञानिक
'