Today Breaking News

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत गाजीपुर के 6 श्रमिकों को PM मोदी देंगे प्रमाण पत्र, आज राजपथ कार्यक्रम में होंगे शामिल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली/गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्रेड दर्जी के 6 श्रमिकों को 26 जनवरी के होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली बुलाया गया है। यहां प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रशासन विभाग की ओर से वंदे भारत ट्रेन से आरक्षित टिकट प्रदान किया गया है। गंगौली ग्राम पंचायत के फातमा खातून ,वजीर, जरीना, आलमगीर, सगुफ्ता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
सरकार की ओर से श्रमिकों के कल्याण के लिए विश्वकर्मा सम्मान योजना चलाया जा रहा है। इसी योजना के तहत कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के गंगौली ग्राम पंचायत और आसपास के गांव के गंगौली जन सेवा केंद्र के प्रभारी फिरोज अहमद के यहां 460 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। इसमें पात्र 100 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।

इसमें कुल 40 विश्वकर्मा लाभार्थी का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र और यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं 60 लोगों का अभी प्रशिक्षण चल रहा है। विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत ट्रेड दर्जी से 6 श्रमिकों को प्रधानमंत्री द्वारा 26 जनवरी 2024 को लाल किला दिल्ली में प्रमाण पत्र देने का बुलावा मिला है। इस दौरान उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जिला उद्योग उपायुक्त प्रवीण मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत चयनित श्रमिकों को पीएम के हाथों प्रमाण पत्र देने के लिए बुलावा मिला है। वो दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए।

'