Today Breaking News

दिलदारनगर-ताड़ीघाट रेल विस्तारीकरण का पहला फेज पूरा, जल्द रफ्तार भरेंगी ट्रेनें - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में 61 साल पुराने दिलदारनगर-ताडीघाट रेल रूट को सिटी से रेल लाइन के जरिए जोडने की बहुप्रतिक्षित मांग बहुत जल्द पूरी होने वाली है। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा 1766 करोड़ की पहले चरण की 9.600 किमी व दूसरे चरण की 200 करोड़ की लागत वाली 7 लम्बी ‌नई रेल लाइन का उद्घाटन जल्द होने की संभावना तेज हो गई है। बहरहाल अधिकारिक तौर पर तारीख तय नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि फरवरी माह में नई रेल लाइन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
दिलदारनगर-ताड़ीघाट रेल रूट।
वहीं, सत्ताधारी भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 के घोषणा से पहले इसके उद्घाटन को लेकर पूरी तरह से गंम्भीर है। इसके जरिए मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में करने में आसानी हो। साथ ही इस नई परियोजना के शुभारम्भ होने के बाद यात्रियों को अब ट्रेन पकडने या टिकट को लेकर किसी दूसरे सुदुर स्टेशन पर नहीं जाना पडेगा। जो आवागमन की दृष्टिकोण से काफी बेहतर साबित होगा।
नई लाइन का काम भी 95 फीसदी कार्य पूरा
बता दें कि दिलदारनगर-ताडीघाट ब्रांच लाइन जो पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के तहत आता है, वह पूर्वोत्तर रेलवे लाइन से 4 माह पहले ही जुड चुका है। पहले चरण की सोनवल से सिटी स्टेशन जाने वाली नई लाइन का स्पीड ट्रायल, सीआरएस, लोड टेस्टिंग का काम काफी पहले ही पूरा हो चुका है। इंतजार है तो बस ट्रेन चलने का, जबकि दूसरे चरण के करीब 7 किमी लंम्बी 200 करोड़ वाली सोनवल से अकरमपुर तक जाने वाली नई लाइन का काम भी 95 फीसदी पूरा हो चुका है।
ट्रेनों की नहीं होगी लेटलतीफी
यहां (एसएनटी) सिग्नल एवं टेलीकाम का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। यह नई बाइपास रेल लाइन रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। बलियां छपरा, दिल्ली हावडा एवं गया रूट पर किसी तरह की समस्या होने पर इस बाइपास नये रेल रूट से ट्रेनों के निर्बाध संचालन में काफी सहुलियत होगी। साथ ही अन्य रेल रूटों पर ट्रेनों के दबाव को भी काफी कम करने में मदद मिलेगी, जिससे ट्रेनों को रफ्तार दी जा सकेगी। वहीं, ट्रेनों के लेटलतीफी पर भी काफी हद तक कमी‌ लाई जा सकेगी।
आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) के परियोजना निदेशक जीवेश ठाकुर ने बताया कि सिटी व घाट की ओर जाने वाली दोनों नई रेल लाइन का उद्घाटन एक साथ कराने की तैयारी है, यहां दूसरे चरण की 7 किमी लंम्बी लाइन का काम भी करीब 95 फीसदी पूरा हो चुका है।
 
 '