Today Breaking News

गाजीपुर में पिकअप से 60 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार; जा रहे थे बिहार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते तस्करी कर पिकअप से बिहार जा रही 60 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार की रात्रि में पुलिस चेकिंग के दौरान पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के एप्रोच तिराहे के पास पिकअप की तलाशी ली गई।
पिकअप में प्लास्टिक के नीचे छुपा कर रखी गयी 60 पेटी (518 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में बताया कि वह बिहार ले जाकर बेचने की तैयारी में थे, ताकि मोटी रकम मिल सके।
आरोपितों को भेजा गया जेल
पिकअप गाड़ी पर सवार दुर्गेश यादव निवासी ग्राम पचवार थाना रसड़ा जिला बलिया, अंकित निवासी किन्नूपुर थाना कोतवाली मऊ को गिरफ्तार कर लिया । प्रभारी थानाध्यक्ष ओमकार तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। दुर्गेश यादव के विरुद्ध पूर्व में थाना नरहीं जिला बलिया में मुकदमा दर्ज है।
'