ग़ाज़ीपुर में शादी का झांसा देकर वीडियो बनाने वाला धराया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को आईटी एक्ट में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय ने बताया कि ग्राम डिलियां थाना कोतवाली क्षेत्र में उपेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र अमेरिका बिन्द एक लड़की को शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देने लगा। शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर रेलवे स्टेशन गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसका चालान कर जेल भेज दिया।