दर्दनाक! अलाव ताप रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत, चारपाई से चिपक गया शरीर - UP News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. उत्तर प्रदेश आगरा के थाना एत्माद्द्वौला क्षेत्र में बुधवार को 70 साल की एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बुजुर्ग महिला ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया था, जिसे उसने अपनी चारपाई के पास रख लिया था। आग में दहके से बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने मौत हो गई। कमरा बंद होने के कारण बुजुर्ग महिला की चीखें भी घरवाले नहीं सुन सके, उसका शरीर चारपाई से चिपक गया था। बमुश्किल उसे चारपाई से अलग किया गया।
घटना बुधवार शाम करीब 5.30 बजे की है। थाना एत्माद्द्वौला के नगला बिहारी की रहने वाली 70 वर्षीय लौंग श्री अपने तीन बेटों के साथ रहती थी। बुधवार को उसके घरवाले पड़ोस में हुई एक गमी में शामिल होने गए थे। घर में लौंग श्री अकेली रह गई थी। ठंड से बचने के लिए लौंग श्री ने एक तसले में अलाव जलाया था, जिसे उसने अपनी चारपाई के पास रख लिया था।
कंबल ने पकड़ ली आग
आगरा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग महिला लौंग श्री ने एक तसले में अलाव जलाया था, जिसे उसने अपने चारपाई के पास रख लिया और वह सो गई। इसी दौरान की उसका कंबल नीचे लटक गया था। तसले में जल रहे अलाव में कंबल चला गया और कंबल ने आग पकड़ ली। आग की लपटों में बुजुर्ग महिला घिर गई और उसी चारपाई पर उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई।
परिवार भी नहीं सुन सका चीखें
परिजनों ने बताया कि जब वे लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि कमरे से धुआं उठ रहा था। उन्होंने दौड़कर कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि चारपाई पर आग सुलग रही थी और उनकी मां लौंग श्री का शव चारपाई पर जला हुआ पड़ा था। लोगों आग को बुझाने के लिए पानी डाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बुजुर्ग महिला का शरीर चारपाई से चिपक गया था। बमुश्किल शरीर को चारपाई से अलग किया गया.