Today Breaking News

गाजीपुर सिविल बार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जिला कचहरी परिसर में सिविल बार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के चलते अधिवक्ता न्याय कार्य से विरत भी रहे।
बतौर मुख्य अतिथि मौजूद हाई कोर्ट प्रयागराज के न्यायमूर्ति शिव शंकर प्रसाद ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अधिवक्ता हित के लिए कार्य करने की अपील की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा भी मौजूद रहे। निर्वाचित अध्यक्ष गोपाल जी लाल श्रीवास्तव ने अधिवक्ता हित को लेकर पूर्ण प्रयास को अपनी प्राथमिकता बताया। निर्वाचित महासचिव राम कृष्ण पाण्डेय व निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं के हित को लेकर कार्य करने की बात कही। कहा कि संघ की मजबूती और अधिवक्ता कल्याण को ले हर सम्भव कार्य किये जायेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद एमएलसी आशुतोष सिन्हा से अधिवक्ताओं ने चेंबर और हाल बनवाने की मांग भी की। इस दौरान संजय कुशवाहा, शशि ज्योति पाण्डेय, चन्द्रबली राय, अशोक भारती, मुन्नु दुबे, दयानन्द यादव आदि मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन न्यायिक कार्य से विरत रहेगें।

'