Today Breaking News

आज से फिर दौड़ेगी नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कड़े सुरक्षा घेरे में होंगी अयोध्या जाने वाली ट्रेनें

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अयोध्या. अयोध्या से नई दिल्ली वाया कानपुर चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस 23 जनवरी, मंगलवार से चलने लगेगी। रायबरेली रूट पर ट्रैक अपग्रेडेशन के चलते वंदेभारत एक्सप्रेस 16 से 22 जनवरी तक बंद थी। इसके अलावा जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया था, वे सभी ट्रेनें भी अपने निर्धारित रूट पर चलने लगेंगी।
अयोध्या के लिए सीधे बुक करा सकेंगे टिकट
रेलवे से जारी सूचना के तहत 22425-22426 अयोध्या-नई दिल्ली वाया कानपुर वंदेभारत एक्सप्रेस 16 से 22 जनवरी तक निरस्त थी। दोनों तरफ से संचालन बंद होने से ट्रेनों में रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों का फुल रिफंड करा लिया था या फिर टिकट मॉडिफिकेशन अगली तिथियों में करा लिया था। अब आज से यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।
कड़ी सुरक्षा में जाएंगी अयोध्या जाने वाली ट्रेनें
प्राण प्रतिष्ठा के बाद कानपुर होकर चलने वाली 15667 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस और 15102 एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेनों में एस्कॉर्ट के साथ कड़ी सुरक्षा में रवाना की जाएंगी। हर ट्रेन में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। इसके साथ ही 25 जनवरी से शुरू हो रही आस्था ट्रेनों में भी आरपीएफ और जीआरपी का एस्कॉर्ट लगाया जाएगा।

इन रूटों पर डायवर्ट थीं यह ट्रेनें
ट्रेन नंबर 19053 सूरत एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल -प्रयागराज-बनारस-वाराणसी झबल्लारी छावनी-बलिया, ट्रेन नंबर 19054 सूरत एक्सप्रेस बलिया-बल्लारी छावनी-वाराणसी-बनारस- प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल, 18205 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस प्रयागराज-जंघई-वाराणसी- बल्लारी छावनी-नौतनवां, 18206 दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवां-बल्लारी छावनी-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज।
'