गाजीपुर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, दिव्यांगजनों के लिए हुई 100 मीटर ट्राई साईकिल रेस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगें हम" पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 14वं राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ पीजी कॉलेज गोराबाजार मैदान में डीएम आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीएम ने उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं मौजूद लोगों को मतदान के प्रति शपथ दिलाई एंव स्वीप मस्कट का अनावरण किया।
कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया सेल्फी प्वाइंट
मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्राओ द्वारा आकर्षक रंगोली, मेंहदी व पेंटिंग का स्लोगन बनाया गया था, जिसका अवलोकन डीएम द्वारा स्वयं किया गया। इस अवसर पर छात्राओं की निबन्ध प्रतियोगिता भी कराई गयी। डीएम एवं अन्य अधिकारियो ंने कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर थीम "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगें हम", की आवाज से मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नएमतदाताओं को प्रथम बार मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर बधाई देते हुए वोटर आईडी कार्ड दिया गया।
डीएम ने स्कूटी रैली को दिखाई हरी झंडी
डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर से स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अतिरिक्त सिटी इंटर कॉलेज से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओ द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पीजी कॉलेज मैदान पर पहुंची। रैली के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति गगन भेदी नारों के साथ जागरूक किया गया।
डीएम ने कहा कि 25 जनवरी को देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है, क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। इसलिए वर्ष 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया था।आज जिले में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।
दिव्यांगजनों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की 100 मीटर ट्राई साईकिल रेस एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा 100 एंव 200 मीटर की बालक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही डीएम ने विधान सभा क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरओ 375-गाजीपुर प्रखर उत्तम उपजिलाधिकारी सदर एवं 376-जंगीपुर चन्द्रशेखर यादव अपर उपजिलाधिकारी एंव बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।