गाजीपुर के बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल को खोलकर पार कराया गया MV निषादराज क्रूज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोलकाता से वाराणसी के लिए जा रहा एमवी निषादराज क्रूज शनिवार की शाम को इलाके के बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल को पार कर गाजीपुर के लिए निकला। इस मौके पर पीपा पुल से करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जलमार्ग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा में यात्रियों को घुमाने के लिए पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक पर संचालित एमवी निषादराज क्रूज का संचालन किया जाना है। इसका शुभारंभ संभवतः 22 जनवरी को प्रधानमंत्री करेंगे। एमवी निषादराज क्रूज को दूसरे पायलट जहाज के माध्यम से कोलकाता से वाराणसी गंगा के रास्ते ले जाते समय आज क्रूज बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल के पास से गुजरा।
इसके लिए करीब तीन बजे पुल का कुछ हिस्सा खोलकर हटाया गया। जिसके चलते करीब दो घंटे तक पुल से आवागमन बंद रहा। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्रूज जाने की जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग पुल के पास पहुंचे थे। क्रूज के साथ चल रहे जहाज के पायलट अखिलेश यादव ने मोबाइल से संपर्क करने पर बताया कि एमवी निषादराज क्रूज पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पर आधारित है। इसके चलने से प्रदूषण नहीं होगा। इसमें 100 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। इसे 22 जनवरी से पहले वाराणसी पहुंचाना है। उनका पूरा प्रयास है कि निर्धारित समय पर क्रूज को पहुंचा दे। बताया कि रात्रि में अंधेरा होने पर विश्राम किया जाता है।