Today Breaking News

मारपीट के मामले में सांसद अतुल राय की हुई ग़ाज़ीपुर कोर्ट में पेशी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मारपीट के नौ साल पुराने मामले में शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/एमपी एमएलए स्वपन आनंद की अदालत में घोषी से सांसद अतुल राय की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। 
इस दौरान आरोपी गोपाल राय व चुनमुन राय अदालत में हाजिर हुए तो पवन राय उर्फ सोनू की तरफ से बीमारी का आवेदन दिया गया। सांसद अतुल राय व पवन राय की तरफ से मुकदमे से बरी करने के लिए आवेदन दिया गया। न्यायालय ने सभी आरोपियों को 10 जनवरी को व्यकितगत रूप से हाजिर होकर अपनी बात रखने का आदेश दिया है। 
बताते चलें कि कमलापति राय ने केस दर्ज कराया था। कहना था कि 10 अक्तूबर 2014 को 10:30 बजे दिन में वीरपुर अपने कटरे में बैठे थे कि अतुल राय उर्फ रिंकू व उनका भाई पवन राय उर्फ सोनू ,चुनमुन राय व गोपाल राय असलहे से लैंस होकर आए। गाली देते हुए मारने पीटने लगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में आरोप पत्र पेश कर दिया।
'