Today Breaking News

सड़क पर अनजान महिला से भिड़ गई मिया खलीफा, लगी चिल्लाने; देखें वीडियो

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री मिया खलीफा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सड़क पर एक अनजान महिला से भिड़ जाती हैं। जब वह पास आती है तो मिया जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। उस महिला को दूर हटने के लिए कहती है और बोलती है कि तुम्हारी सांसों से बदबू आ रही है। यह पहली बार नहीं है, जब मिया सुर्खियों में आई हो, इजरायल और हमास के बीच जंग में फिलिस्तीन का समर्थन करने पर वो एक बड़ी डील से हटाई गई थी।
इस वीडियो को खुद मिया खलीफा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। घटना में दिख रहा है कि मिया खलीफा उस महिला को लगातार शूट कर रही है और उसके पास आने पर कहती हैं कि दूर हटो, तुम्हारी सांसों से बदबू आ रही है। वीडियो में खलीफा महिला पर उससे गाली-गलौज करने का आरोप भी लगाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मिया खलीफा बता रही हैं कि मियामी बीच कन्वेंशन सेंटर के बाहर एक यहूदी महिला उन्हें गालियां दे रही है। वीडियो में दोनों के बीच बहस भी होती है। बार-बार वह महिला खलीफा के पास आती है और अपना परिचय देती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मिया गुस्से में कहती हुई दिख रही है, "तुम्हारी सांसों से बहुत बदबू आ रही है, दूर हटो।" 
बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास द्वारा हुए आतंकी हमले के बाद इजरायल और आतंकी संगठन के बीच संघर्ष जारी है। इस जंग में मिया खलीफा सोशल मीडिया पर लगातार फिलिस्तीनी समूहों के समर्थन में पोस्ट करती रही है। मिया ने 16 जनवरी को नया वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें मिया आरोप लगाती है कि एक यहूदी महिला ने लॉबी तक उसका पीछा किया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
सफेद पोशाक पहने महिला वीडियो में लगातार यहूदी एकजुटता का गाना गा रही है। साथ ही मिया के पास आकर कैमरे पर कहती है- "मैं इजरायल से हूं"। महिला की इस हरकत से भिन्नाई मिया खलीफा नाराज हो जाती है और उसे दूर हटने के लिए कहती है कि तुम्हारी सांसों से बदबू आ रही है, दूर हटो।  यह वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर 13 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
गौरतलब है कि मिया खलीफा ने अक्टूबर 2023 में फिलिस्तीन के समर्थन में अपने विचारों और राय के लिए जोरदार सुर्खियां बटोरीं थी। उन्होंने इजरायल की आलोचना भी की। इसके बदले में उन्हें एक बड़ी डील से भी निकाला गया।
'